आज हम आपको पिछले 11 सीजन में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले। दोस्तों आईपीएल 2008 में शुरू हो गया था और इस साल आईपीएल का 12वां सीजन खेला जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 11 सालों में ऑरेंज कैप हासिल की है। ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी 2008- शॉन मार्श 616 रन, 2009- मैथ्यू हेडन 572 रन, 2010- सचिन तेंदुलकर 618 रन, 2011- क्रिस गेल 608 रन, 2012- क्रिस गेल 733 रन, 2013- माइकल हसी 733 रन, 2014- रॉबिन उथप्पा 660 रन, 2015- डेविड वार्नर 562 रन, 2016- विराट कोहली 973 रन, 2017- डेविड वॉर्नर 641 रन, 2018-केन विलियमसन 735 रन,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






