(रिपोर्ट:रूद्र आदित्य ठाकुर )
एशिया कप 2018 में टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की हैं. मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने मलिक के 78 रनों की मदद से 237/7 का स्कोर बनाया था.जवाब में, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 111 और शिखर धवन ने 114 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट खोकर मैच 63 शेष गेंदे रहते जीत लिया. हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने ख़राब फील्डिंग को हार का प्रमुख कारण बताया हैं.मैच के बाद सफराज ने कहा, “हमने कैच छोड़कर खुद मैच को अपने लिए कठिन बनाया था. हमने 20-25 रन कम बनायें थे लेकिन हम कैच पकड लेते तो मैच रोमांचक हो सकता था. सभी लड़के कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वे उन महत्वपूर्ण कैच लेने में सक्षम नहीं हैं. दिन में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन हम शुरुआती कैच ले लेते तो भारत के लिए मुश्किल हो सकता था.”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






