आईपीएल में पिछली रात खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस सीजन पहलीजीत हासिल करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लगातार 6 मुकाबले को हारने के बाद इससातवें मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
मोहाली में खेले जा रहे हैं इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और केएल राहुल ने अच्छा शुरूआत दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने पावर ट्रेक का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार स्कोर बनाया। इस मैच में क्रिस गेल एक छोर पर डटे हुए विस्फोटक पारी खेल रहे थे। मैच के अंतिम समय तक क्रिस गेल 99 रन बनाकर नाबाद रहे जिस के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने बेंगलुरु के सामने 174 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। क्रिस गेल ने इस पारी में 64 गेंद खेलकर 10 चौके और पांच छक्के लगाए हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम की शुरुआत विराट कोहली ने बेहद धुआंधार तरीके से किया। इस मैच में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की शानदार साझेदारी ने मैच को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने 67 रनों की पारी खेली जबकि ए बी डिविलियर्स ने 59 रन बनाए।
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच दिया गया। आरसीबी ने लगातार छह मैच गंवाने के बाद आईपीएल के सीजन में पहली जीत हासिल की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






