(रिपोर्ट:रूद्र आदित्य ठाकुर )
नमस्कार दोस्तों। स्वागत है आपका हमारे चेनेल मे। एशिया कप चल रहा है। हम आपके लिए इक खास खबर लेकर आए हैं। सभी को पता है भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दे दी है। मगर भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान काफी निराश दिखे। मैच के बाद बात करते हुए कहा कि कैच छोड़कर पहले ही अपने लिए हालात मुश्किल कर लिए थे। इसके अलावा हम ने 25 कम रन बनाए थे और हमने कैच छोड़ दिए थे। हमने कैच छोड़ दिए थे। अगर हम क्या पकड़ लेते तो मैच दिलचस्प बन जाता। खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इस तरह के कैच आज भी पकड़ने होंगे। यह विकेट बल्लेबाजी करने के लिए काफी मुश्किल था। हमने शुरुआत में काफी ज्यादा विकेट खो दिए थे। जिस वजह से हम उस से उभर नहीं पाए। अगर हम भी शुरुआत में कुछ विकेट हासिल कर लेते तो हम कुछ अलग कर सकते थे। लेकिन भारत में बेहद शानदार तरह से बल्लेबाजी की रोहित और धवन का श्रेय मिलना चाहिए। आगे पाकिस्तानी कप्तान ने बात करते हुए धोनी पर बड़ा बयान दिया और कहा कि आज की मैच में मुझे पुरानी धोनी नजर आए। धोनी ने एक बार फिर कमाल कर दिया। मैच में धोनी ने लिया हुआ डीआरएस इस काबिले तारीफ था। साथ ही बेहतरीन विकेटकीपर के साथ साथ एक महान खिलाड़ी हैं। धोनी हमेशा रोहित को कप्तानी में मदद करते हैं। आज के मैच में धोनी के कारण ही भारत को पहला विकेट मिला था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






