आईपीएल 2019 का छठा मैच 27 मार्च को पंजाब और कोलकाता के बीच खेला गया | इस मैच को कोलकाता ने 28 रनों से जीत लिया।
वहीं आईपीएल 2019 का सातवां मैच आज बैंगलोर में मुंबई और बैंगलोर के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस में ये 3 बदलाव संभव
आईपीएल 2019 का सातवां मैच आज मुंबई इंडियंस और बैंगलोर के बीच होने वाला है | दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है | ऐसे में यह मैच जीतने के लिए अपने अपने प्रयास करेगी | मुंबई इंडियंस इस मैच में बैंगलोर को रोकने के लिए 3 बड़े बदलाव कर सकती है, पहले बदलाव के रूप में सूर्य कुमार की जगह ईशान किशन को, दूसरे बदलाव के रूप में रासिख सलाम की जगह मयंक मर्कंडे को और तीसरे बदलाव के रूप में मिशेल मैक्लेघन की जगह लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया जा सकता है |
मुंबई इंडियंस संभावित 11
टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, डी कोक, युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, लसिथ मलिंगा, बेन कटिंग, मयंक और जसप्रीत बुमराह |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित 11
टीम :- पार्थिव पटेल, ए बी डीविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), मोईन अली, शिमरोन हेटमेयर, वाशिंगटन सुंदर, दुबे, टिम साउदी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और सैनी |
इस मैच में मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, पोलार्ड, युवराज और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज के साथ मलिंगा जैसे गेंदबाज भी शामिल है | ऐसे में मुंबई की टीम इस मैच में बैंगलोर की टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






