महराजगंज। धानी ब्लॉक के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार कुंवर अखिलेश सिंह जी साइकिल चुनाव चिन्ह के लिए बैसार खरियानिया शिकारगढ़ नुरई जोत बडाण झूगुरी ज्योत मनदुवा हरिजन बस्ती विभिन्न गांव में सम्मानित जनता से साइकिल चुनाव चिन्ह के लिए वोट की अपील करते हुए आपकाभाई आपकाबेटा राहुलशर्मा सेवक धानी ब्लाक प्रभारीबहुजनसमाजपार्टी फरेन्दा महाराजगंज युवा नेता नियाज खान जी मारूफ खान जी विरजेश कुमार जी प्रमोद कुमार जी संजय भारती जी अल्लाह जी पिंटू चौरसिया जी राहुल साहनी जी सुनील साहनी जी अमरनाथ जी विरजेश जी सहित कार्यकर्ता गांव गांव जनसंपर्क किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






