आज बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया और विरोधियों पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि चार चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जो जेल में हैं या जेल के दरवाजे पर हैं. अब इसपर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने निशाना साधा है. हाल ही में ट्विटर पर सक्रिय हुईं राबड़ी देवी ने कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ‘’मोदी बिहार आकर भाषाई आतंक फैला रहे है. पद की गरिमा और मर्यादा त्याग सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आए है. ऐसी भाषा तो गली के गुंडो की होती है. विपक्षियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे है.’’ अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘’सुनो मोदी, हर बिहारी नीतीश की तरह डरपोक नहीं होता. बिहार की जनता तानाशाहों की हेकड़ी निकालना जानती है.’’ राबड़ी देवी ने निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर आए लेकिन बालिका गृह कांड की निंदा नहीं की. उन्होंने कहा, ‘’यही नहीं मोदी आज मुज़फ़्फ़रपुर में थे. मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड सबको याद होगा जहाँ सत्ता संरक्षण में 34 नादान बच्चियों के साथ जनबलात्कार किया गया. बलात्कारी नीतीश और मोदी के मंत्री और नेता थे. लेकिन 1 साल से मोदी ने इस घिनौने और जघन्य कांड पर एकबार भी मुँह खोल निंदा नहीं की.’’ बता दें कि मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर पांचवे चरण के तहत 6 मई को वोटिंग होनी है. एनडीए की तरफ से यहां से मौजूदा सांसद अजय निषाद एक बार फिर मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से विकासशील इंसान पार्टी के डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद उम्मीदवार हैं.
चार चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं: पीएम मोदी
