बिहार में महागठबंधन ने सीटों का फैसला कर लिया है लेकिन एलान परसों यानी होली के बाद होने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के फोन कॉल ने मामले को संभाला. आरजेडी को 21 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को नौ, उपेंद्र कुशवाहा को चार और जीतन राम मांझी को तीन सीटें मिली हैं. जबकि बाकी बची तीन सीट में से दो सीट वीआईपी को और एक लेफ्ट के खाते में जाएगी. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. यानी बिहार के सीट बंटवारे में आरजेडी 'बड़े भाई' होंगे जबकि कांग्रेस 'छोटे भाई' की भूमिका में रहेगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की फोन पर हुई बातचीत के बाद सीटों का फैसला हो पाया. विवाद तब शुरू हुआ था जब कांग्रेस 11 सीटों की मांग पर अड़ गई थी और शनिवार को तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को अहंकार छोड़ने की सलाह दी थी. कमोबेश कांग्रेस को गठबंधन में बने रहने के लिए पीछे हटना पड़ा और तेजस्वी अपनी बात मनवाने में सफल रहे. सूत्रों की मानें तो शरद यादव आरजेडी कोटे की 21 सीटों में से ही चुनाव लड़ेंगे. शरद मधेपुरा से लड़ना चाहते हैं. चुनाव चिन्ह अलग होगा या लालटेन इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






