बहराइच। मसूदनगर बस्थनवा गांव में जंगलीनाथ बाजार में एक मोबाइल व्यवसायी ने पड़ोसी दुकानदार से एक बाल्टी पानी मांगा। न देने पर बकाया सात रुपया मांगे। इस पर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान मोबाइल व्यवसायी ने पड़ोसी दुकानदार के सिर पर डंडे से वार कर दिया। मौके पर ही पड़ोसी दुकानदार की मौत हो गई। हमलावर मोबाइल व्यवसायी भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जमकर हंगामा हुआ। दो थानों की पुलिस मौके पर तैनात है। एएसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर फरार मोबाइल व्यवसायी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत सेमरियापुरवा मसूदनगर बस्थनवा गांव निवासी हेमराज (30) पुत्र बेचूलाल हेयर कटिंग सैलून का संचालन करता था। उसकी दुकान जंगलीनाथ बाजार में है। पड़ोस में गांव निवासी रवींद्र वर्मा की मोबाइल की दुकान है। सोमवार सुबह हेमराज 10 बजे के आसपास दुकान पहुंचा। शटर खोलकर जब वह दुकान के सामने उड़ रही धूल से निजात पाने के लिए पानी छिड़क रहा था, तभी मोबाइल व्यवसायी रवींद्र ने भी हेमराज से एक बाल्टी पानी लाने को कहा। उसने पानी लाने से इंकार कर दिया। इस पर रवींद्र ने पहले से बकाया सात रुपया मांगा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। तभी रवींद्र ने पास में पड़े डंडे से हेमराज के सिर पर प्रहार कर दिया। एक ही प्रहार में वह गिरकर तड़पने लगा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन जब तक हेमराज को अस्पताल ले जाने की कोशिश होती, तब तक उसने दम तोड़ दिया। हेमराज की मौत से बाजार में अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाकर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह, सीओ अरुण चंद्र व कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, खैरीघाट के थानाध्यक्ष ओपी चौहान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साई भीड़ को पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी पूनम की तहरीर पर हमलावर दुकानदार रवींद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पड़ोसी मोबाइल व्यवसायी के हमले में दम तोड़ने वाला हेमराज ही घर का खर्च चलाता था। घर में मौजूद उसकी पत्नी पूनम और दो वर्षीय पुत्र प्रिंस निशक्त हैं। हेमराज की मौत के बाद दोनों की आंखों में आंसू थम नहीं रहे। हालत अर्द्धविक्षिप्तों जैसी हो गई है। ढांढस बंधाने पहुंच रहे लोगों की आंखों में भी आंसू आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






