बिहार में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. घटना गया जिले की है जहां चोरी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक भीड़ ने वजीरगंज के खिरियावां गांव में इस घटना को अंजाम दिया.लोगों के मुताबिक खिरियावां गांव के उमेश के घर से चोर-चोर का हल्ला हुआ जिसके बाद परिवार और आसपास के लोग जुट गये. इस दौरान कुछ लोग घर से भागने में सफल रहे जबकि एक व्यक्ति भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या की दी.घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान में जुटी है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया और उनको थाना लेकर आने लगे जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. वजरीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया और साथ में तीन चौकीदारों को भी भेज दिया है जो पोस्टमार्टम के शव को शीतगृह में रखकर 72 घंटा बाद मेडिकल कॉलेज में परिजन के आने का इंतजार करेगें.घटना को लेकर पुलिस मामला दर्ज कर रही है जिसमें चोरी की घटना के साथ ही मृतक के हत्या का भी मामला दर्ज होगा. वजीरगंज कैंप के डीएसपी अभिजीत सिंह ने कहा कि घटना की बारीकी से जांच करते हुए मामला दर्ज किया जायेगा और फिर आरोपी को खिलाफ कार्रवाई होगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






