बहराइच 01 नवम्बर। अक्टूबर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में नव वर्ष के प्रथम दिन तहसील नानपारा में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवी पैट जागरूकता तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ-साथ राजस्व, खाद्य एवं आपूर्ति, बाल विकास, ग्राम्य विकास, कृषि एवं समाज कल्याण सेक्टर से सम्बन्धित विभागों की ओर से स्टाल लगाये गये तथा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र स्वास्थ्य तथा लोगों के उपचार एवं चिकित्सकीय परामर्श के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम लखैया निवासी असगर अली ने ग्राम के कोटेदार के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही, नानपारा देहात निवासी राम मिलन कश्यप ने नाली का निर्माण कराये जाने, चैकसाहार निवासी गोपाल ने ग्राम प्रधान के विरूद्ध जबरन रास्ता निकलवाने, असवा मोहम्मदपुर निवासी वंश गोपाल ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, लक्ष्मनपुर मटेही के तसव्वर अली ने भूमि पैमाईश, जमुनहा के ज़ाकिर खाॅ ने राशन कार्ड दिलाये जाने, कोदारभारी के कैलाश नाथ ने रास्ता दिलाये जाने, माधवपुर निधौना के शोभाराम पाठक ने घूर हटवाये जाने, शकीला बेगम ने पैमाईश कराये जाने, बंजरिया के मालिकराम ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 74 में 10, महसी में प्राप्त 95 में 08, पयागपुर में प्राप्त 110 में 14, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 28 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 110 में 11 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 31 में 05 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील नानपारा से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के सिद्धार्थ यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसील सदर बहराइच के ज़ुबेर बेग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






