बहराइच 01 जनवरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात तहसील सभागार नानपारा में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस व अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 18 लाभार्थियों को आवासों की चाभी भेंट की
कार्यक्रम के दौरान कुवारे पुत्र भगौती, मोहम्मद अज़मत पुत्र चंदू, अफसाना बेगम पत्नी बब्लू खान, शबीना बानों पत्नी आबिद हुसैन, नन्कू पुत्र मंगल, मधुराज पुत्र सुभई, जमुना प्रसाद पुत्र ननकऊ, देवी प्रसाद पुत्र भल्लर, तीरथ राम पुत्र अशर्फी लाल, जुग्गा पुत्र सीता राम, प्रेमावती पत्नी मिलन, रामू पुत्र मंगल, गोमती पुत्र बच्छन, चवरासा देवी पत्नी गंगाराम, साबिर अली पुत्र रहमत अली, किस्मतुल पत्नी आशिक अली, लक्ष्मी पत्नी स्व. अनिल तथा बाबू को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत निर्मित आवासों की चाभी भेंट की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






