बहराइच 01 जनवरी। बाढ़, आग, भूकम्प, लू, महामारी, जेई/एईएस जैैसी आपदाओं के समय जान-व-माल के नुकसान को न्यून से न्यूनतम किये जाने के उद्देश्य से 02 से 05 जनवरी 2019 तक नगर स्थित विभिन्न इण्टर कालेजों में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक जागरूकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 02 जनवरी को तारा गल्र्स इण्टर कालेज, 03 को महाराज सिंह इण्टर कालेज, 04 को गाॅधी इण्टर कालेज तथा 05 जनवरी को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज बहराइच में जागरूकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि जनपद बहराइच प्रत्येक वर्ष बाढ़, आग, भूकम्प, लू, महामारी, जेई/एईएस जैैसी आपदाओं का सामना करता है जिससे अत्यधिक जन-धन की हानि की संभावना बनी रहती है। आपदा पूर्व तैयारियों, कुशल आपदा प्रबन्धन एवं जागरूकता/प्रशिक्षण जैसे उपायों को अपनाकर ही आपदाओं के समय जान-व-माल के नुकसान को न्यून से न्यूनतम किया जा सकता है। आमजन विशेषकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण स्टाफ को कुशल आपदा प्रबन्धन के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किये जाने के उददेश्य से नगर क्षेत्र के 04 इण्टर कालेजों में जागरूकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित विद्यालयों के प्रिन्सिपल्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा जिला आपदा विशेषज्ञ को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






