यूपी के गाजीपुर में सोमवार आठ साल की बालिका के साथ दूसरे गांव के 28 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। घरवालों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी दूसरे समुदाय का है। घटना के बाद से दो गांवों में तनाव व्याप्त है। पीड़िता की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी विजय कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी लगा दी गई है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बालिका घर से साइकिल लेकर गांव के बाहर डेरे पर जा रही थी। उसी समय रास्ते में मौजूद एक दूसरे गांव के युवक ने बालिका को पकड़ लिया। बालिका के शोर मचाने पर उसके घर वाले पहुंचे और युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। यह देख गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने युवक की धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। उधर, घायल युवक को इलाज के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया ले गई, जहा उसका मेडिकल कराया गया। पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नवाब खां पुत्र नियामतुल्ला खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा जा रहा है, वहीं आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






