उत्तर प्रदेश सरकार ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) व अपना दल (एस) को सरकारी बंगला देने से इनकार कर दिया है। इस पर राज्य सम्पत्ति विभाग के अफसर योगेश कुमार शुक्ला का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त दलों को ही कार्यालय के लिए आवास दिया जा सकता है। अपना दल (एस) व सुभासपा मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं है। अत: नियमानुसार यह दोनों दल इसके हकदार नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) की मांगें पूरी न किए जाने पर पहले ही राज्य सरकार के कार्यक्रमों से किनारा कर लिया है। वह वाराणसी में हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुईं। वहीं, सुभासपा ने भी पीएम मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट भी जारी किया है। अब कहा जा रहा है कि मांगें पूरी न होने पर दोनों दलों की भाजपा से कटुता और बढ़ेगी। हालांकि, भाजपा ने अनुप्रिया पटेल व पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल को मनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, महासचिव अनिल जैन के बाद महासचिव भूपेंद्र यादव ने भी काफी कोशिश की लेकिन अनुप्रिया टस से मस नहीं हुईं। सूत्रों के मुताबिक, अनुप्रिया ने मध्यस्थों से साफ कहा है कि वह यूपी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में तब तक शामिल नहीं होंगी जब तक कि केंद्रीय नेतृत्व मामले में हस्तक्षेप कर पार्टी की समस्याओं को दूर नहीं करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






