यूपी के औरैया जिले में बदमाशों ने देर रात एक शिक्षक के घर पर धावा दिया। बच्चों के गले पर गड़ांसा रखकर घर के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटा फिर घर में रखे जेवर, बाइक, मोबाइल फोन, दो बक्से लूट लिए। बदमाशों की पिटाई से दो लोगों की हालत गंभीर हो गई। घर के दो सदस्य कानपुर के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। औरैया बेला थानान्तर्गत पुरवा तरा गांव में रात 12:30 बजे पुरवा निवासी शैलेंद्र कुमार (दीनदयाल राजकीय इंटर कॉलेज बिरौली तालग्राम कन्नौज में शिक्षक हैं) के घर में छत के रास्ते असलहों और डंडों से लैस चार बदमाशों ने धावा बोल दिया था। शैलेंद्र उनकी पत्नी सुधा, मां तारावती, ससुर रमेशचंद्र को बंधक बना लिया और डंडों से बुरी तरह से पीटने के बाद उन्हें बांध दिया। बदमाशों ने घर में रखे जेवर, बाइक, मोबाइल फोन, दो बक्से लूट लिए, मां और ससुर की गंभीर हालत देखते हुए दोनों को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जेवर भी बरामद हुए हैं। मासूम बच्चों के गले में गड़ांसा रखकर पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा गया फिर घर को लूट लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






