मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक ससुर के चालीसवें में शामिल होने आया था। साढ़ू व उसके बेटों पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वारदात औरंगाबाद नयनापुरम की है। औरंगाबाद के माली मोहल्ला निवासी इकबाल (35) पुत्र सुल्तान ससुर यासीन के चालीसवें में शामिल होने के लिए नयनापुरम कालोनी में आया था। यहां उसका साढ़ू राधेश्याम कालोनी मथुरा निवासी मुन्ना भी था। थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया का कहना है कि इकबाल और मुन्ना के बीच पहले झगड़ा हुआ है। दोनों झगड़ते हुए बाहर सड़क पर आ गए थे। इसी दौरान इकबाल को गोली मार दी गई। दो गोलियां लगीं थीं। परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल भी दौड़े लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि जिस दिन यासीन की मौत हुई थी उस दिन भी इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। विवाद संपत्ति को लेकर है। बताया गया है कि एक मकान है, जिसे बेचने को लेकर दोनों में विवाद है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुन्ना समेत छह लोगों को नामजद किया गया है। इकबाल बेल्डिंग की दुकान पर काम करता था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






