बहराइच 28 दिसम्बर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोड़हिया नम्बर तीन के मजरा तीन सौ रेती में पूर्वांचल विकास निधि से निर्मित रैन बसेरा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि बाढ़ के दौरान क्षेत्रीय लोगों के लिए यह रैन बसेरा लोगों का आसरा बनेगा। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा का निर्माण हो जाने से बाढ़ जैसी विपदा के समय लोगों को सुरक्षित ठिकाने के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि गाॅव, गरीब, युवा और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। आज सम्पूर्ण देश और उत्तर प्रदेश में गाॅव, गरीब, किसानों और युवाओं के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी जागरूक लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी पहुॅचायें ताकि समाज का लक्षित वर्ग विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सके। रैने बसेरा के लाकार्पण अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, सहकारिता मंत्री के पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला मंत्री सुबेद वर्मा, लैकपेड के निदेशक सौरभ वर्मा, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, जिला विस्तारक रामसेवक यादव, शिव सहाय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






