बहराइच 26 दिसम्बर। जनपद के बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोज़गार दिलाये जाने के उद्देश्य से 28 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के परिसर में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्टार्क स्टाॅफिंग प्राइवेट लिमिटेड, 38 एलजीएफ, निबापुरी, लाॅजपत नगर, नई दिल्ली एवं अशोक ली-लैण्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ए.के. त्रिपाठी ने बताया कि शैक्षिक योग्यता आई.टी.आई.उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। रोज़गार में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ हाई स्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र, आईटीआई अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साईज़ की 05 अदद फोटोग्राफ साथ में लाना होगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






