उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र कर्तनियाघाट में अवैध शिकार की सूचना से बुधवार को हड़कंप मच गया. मामले में वन विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर और बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा के पूर्व पति ज्योति रंधावा को गिरफ्तार कर लिया. इन पर अवैध शिकार करने का आरोप है. वन विभाग ने ज्योति रंधावा के पास से एक राइफल और सुअर व सांभर की खाल व जंगली मुर्गे बरामद किए हैं.दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी लगातार प्रतिबंधित वन क्षेत्र में देखी जा रही है, इसमें शिकारी हो सकते हैं. इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने रेड की तो गाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा निकले. उन्हें संरक्षित वन क्षेत्र में शिकार की योजना बनाए जाने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है.डीएफओ जेपी सिंह के मुताबिक, कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज में शिकार कर रहे रंधावा के पास से एक. 22 बोर की राइफल और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. उनके साथ एक अन्य शख्स महेश को भी पकड़ा गया है. इन्हें जंगल में कंपार्टमेंट नंबर 5 से पकड़ा गया. इनके पास से जंगली मुर्गे, सुअर और सांभर की खाल बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि ये वन्य क्षेत्र दुधवा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है. इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा जाएगा.उधर मामले में यूपी के पीसीसीएफ (प्रिंसिपल चीफ कंसर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) एसके उपाध्याय ने बताया कि ऐसा लगता है कि शिकार के इरादे से ही ये लोग पहुंचे थे. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने इन्हें हिरासत में ले लिया. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






