यूपी के मिर्जापुर में जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। मामले में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कछवां थाना के नगर पंचायत में जमीन मामले के पैसे के बंटवारे को लेकर मंगलवार को हुए विवाद के बाद बुधवार सुबह फिर मारपीट हो गई। जिसमें दूसरे समुदाय के एक ब्यक्ति को गंभीर चोट लगी। जिसके बाद से बवाल बढ़ गया। कछवां बरैनी मार्ग और कछवां कटका मार्ग पर पूर्व चेयरमैन पति नीजाम राईन के पक्ष के सैकडों लोगों ने जाम लगा दिया और कई गाडियों के शीशे भी तोडे। घटना को लेकर बाजार बंद हो गया। नीजाम राईन का कहना है कि बुधवार सुबह वह फातीया पढ़ कर लौट रहे थे। इसी दौरान धीरज सिंह ने गाली गलौज किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






