बहराइच 25 दिसम्बर। भारतरत्न, कवि, पत्रकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयन्ती महोत्सव के दूसरे दिन जनपद के विभिन्न माध्यमिक स्कूलों में कविता पाठ, वाद-विवाद प्र्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, रंगोली इत्यादि का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर आधारित विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, वाद विवाद, पेन्टिंग प्रतियोगिता आदि मनोहारी कार्यक्रम छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में संस्था प्रधान की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि राजकीय विद्यालय भोपतपुर चैकी में छात्रों द्वारा अटल जी की कालजयी कविताओं का पाठ किया गया। राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज शिवपुर में छात्रों द्वारा रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता की सराहनीय प्रस्तुति की गई। श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य द्वारा पं. अटल जी के व्यक्तित्व व उनके जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करने की प्रेरणा देते हुए अटल जी द्वारा रचित कविताआंे का पाठ किया गया। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज में छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज नरायण द्वारा छात्रों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयन्ती महोत्सव के अवसर पर सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया, राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, तारा महिला इण्टर कालेज, आर्यकन्या इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सुशासन दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी एक प्रखर राजनेता और ओजस्वी वक्ता ही नहीं बल्कि कलम के जादूगर भी थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






