Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 18, 2025 6:16:47 PM

वीडियो देखें

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी का 95वाॅ जयन्ती महोत्सव

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी का 95वाॅ जयन्ती महोत्सव

बहराइच 25 दिसम्बर। भारतरत्न, कवि, पत्रकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयन्ती महोत्सव के अवसर पर शासन के निर्देश पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने फीता काटकर तथा स्व. अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह व डा. मधु गैरोला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, डा. के.के. वर्मा, डा. आर.एस. बरनवाल, डा. पारितोष तिवारी, डा. मोहम्मद रिज़वान, डा. एस.के. श्रीवास्तव, डा. जी.सी. पाण्डेय, डा. बृजेश कुमार, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, क्षय रोग प्रभारी डा. पी.के. वर्मा सहित अन्य चिकित्सक व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। वृहद चिकित्सा शिविर के अवसर पर लगभग 1587 मरीज़ों का चिकित्सकीय परीक्षण कर 1356 मरीज़ों को दवा इत्यादि का वितरण किया गया तथा शेष को उचित परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के दौरान परिवार कल्याण, पोषण, मानसिक रोग, ओआरएस एवं जिंक वितरण काउण्टर, एमसीडी क्लीनिक, क्षय रोग, आईसीडीसी, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, बाल एवं महिला रोग तथा चर्मरोग एवं दन्त रोग विशेषज्ञ, फिज़ीशियन, जनरल एवं ईएनटी सर्जन, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी विभाग द्वारा काउण्टर लगाये गये। वृहद चिकित्सा शिविर में लगाये गये पण्डालों के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि इसी प्रकार के कैम्प जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आयोजित किये गये हैं। वृहद चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में हास्पिटल मैनेजर हर्षित गुप्ता व रिज़वान अली, चीफ फार्मासिस्ट आर.बी. सिंह व फारूख अहमद, आर.एन. दुबे, वीरेन्द्र सिंह व गौतम मिश्रा द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। विकास खण्ड मिहींपुरवा में विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड, विशेश्वरगंज में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, शिवपुर में विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, ब्लाक प्रमुख कल्पना मण्डल व जिला पंचायत सदस्य पुरूषोत्तम जायसवाल, फखरपुर एवं कैसरगंज में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, चित्तौरा में प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, तेजवापुर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि ग्राम प्रधान तेजवापुर कमलेश त्रिवेदी व प्रधान संघ के अध्यक्ष काली प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड हुज़ूरपुर में मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र विक्रम सिंह, महसी में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेश्वर सिंह, रिसिया में भाजपा मण्डल रिसिया/मटेरा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरि व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मटेरा अशोक कुमार अग्रवाल, पयागपुर में प्रमुख श्रीमती जगरानी, जरवल में प्रमुख मनीष कुमार सिंह, बलहा में विधायक बलहा के प्रतिनिधि/भाजपा मण्डल प्रभारी बलहा दिनेश कुमार पाण्डेय, नवाबगंज में प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि बेचे लाल की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजनान्तर्गत स्वास्थ्य कार्ड, दिव्यांगजन, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, गैस कनेक्शन इत्यादि का वितरण किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *