मैनपुरी के कस्बा करहल में मंगलवार को वनखण्डेश्वर मंदिर के पीछे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने वनखण्डेश्वर मंदिर के पीछे युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थन पर छानबीन की। पुलिस को शव के पास से ताश के पत्ते मिले हैं। घटना को जुए से जोड़कर देखा जा रहा है। युवक के सिर में गहरी चोट है। इससे माना जा रहा है कि किसी भारी चीज से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है। वहीं मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






