पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाईक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उन्हें श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी जैसा कोई नेता न तो अभी तक हुआ है और न ही आगे होगा। वह सबको साथ लेकर चलते थे। जिससे कि विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। इस अवसर पर योगी ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के वंचित रहे प्रदेश के पात्र परिवारों को राज्य सरकार की ओर से योजना में शामिल करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने वृद्घा और दिव्यांग पेंशन भी सभी पात्रों को उपलब्ध करवाने की घोषणा करने के साथ ही विधवा पेंशन में आयु सीमा समाप्त करने की घोषणा की। वहीं, इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह अटल जी को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि अटलजी विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। मुझे उनके साथ लंबे समय तक रहकर काम करने का अवसर मिला। यह अटलजी की कूटनीति का ही नतीजा था कि भारत को कारगिल युद्घ में विजय हासिल हुई। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति व नेता होना मुश्किल है। मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन में अटल जी की 21 मीटर ऊंची प्रतिमा लगवाने व उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की बात कही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






