Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 18, 2025 1:03:26 PM

वीडियो देखें

मिहींपुरवा में मनाया गया किसान सम्मान दिवस

मिहींपुरवा में मनाया गया किसान सम्मान दिवस

बहराइच 24 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रांगण में तहसीलदार मिहींपुरवा केशव प्रसाद की अध्यक्षता में किसान सम्मान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वोच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले 05 अन्नदाताओं को सम्मानित करने के साथ ही लगभग 100 गरीब व असहाय व्यक्तियों को जिला प्रशासन तथा महामना मालवीय मिशन की ओर से कम्बल का वितरण किया गया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि एलाइड विभागों की ओर से प्रदर्शनी पण्डाल भी लगाये गये। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केवीके नानपारा प्रभारी डा. एम.के. सिंह ने उन्नतिशील खेती के लिए मृदा जाॅच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों का आहवान्ह किया कि मृदा स्वास्थ्य के अनुसार ही संतुलित उर्वरक का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए हमें भूमि की उर्वरा शक्ति पर भी विशेष ध्यान देना होगा। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. एम.बी. सिंह ने फसल अवशेषों को खेत में जलाने से होने वाले नुकसानों पर चर्चा करते हुए किसानों को सुझाव दिया कि कृषि अवशेषों का बेहतर प्रबन्धन कर इसे जैविक खाद के रूप में काम में लायें। महामना मालवीय मिशन के अवध शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशा से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए सम्पूर्ण नशाबन्दी के लिए गाॅव-गाॅव में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। किसान नेता सरदार गुरनाम सिंह ने कृषि उपज की बिक्री में आने वाली बाधाओं के समाधान पर चर्चा की। जबकि मुख्य अतिथि तहसीलदार मिहींपुरवा केशव प्रसाद ने किसानों के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ समाजसेवी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने खेती किसानी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए लोगों को नशा के कारण होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन के महामंत्री आलोक शुक्ल एडवोकेट ने नशामुक्ति अभियान के लिए आगे आने का आहवान्ह किया। समाजसेवी सुरेश वर्मा, राहुल मदेशिया, सचिन गुप्ता, गौरी शंकर व प्राचार्य मनोज कुमार आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि, पशुपालन, सहकारिता, स्वास्थ्य, राजस्व इत्यादि विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान व आमजन मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *