फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि करीब पांच साल बाद बनारस आई हूं और बाबा के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। हेमा मालिनी ने बताया कि गंगा पर नृत्य नाटिका बना रही हैं जिसका कार्यक्रम जनवरी में होगा। यह कार्यक्रम बनारस में पहली बार होगा। काशी में हो रहे बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर अच्छा काम हो रहा है। बताते चलें कि हेमा मालिनी शनिवार को बनारस पहुंची थीं। ड्रीम गर्ल ने शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा दो दिवसीय श्री मार्कंडेय महादेव महोत्सव की पहली संध्या पद्मश्री हेमा मालिनी के नाट्य विहार कला केंद्र की टीम ने दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






