Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 19, 2025 7:32:20 AM

वीडियो देखें

नोडल अधिकारी के निरीक्षण में आल ईज़ वेल रहा प्रा./पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर

नोडल अधिकारी के निरीक्षण में आल ईज़ वेल रहा प्रा./पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर

बहराइच 22 दिसम्बर। जनपद के 02 दिवसीय भ्रमण पर आये नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत एक परिसर में स्थित प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर का निरीक्षण किया। प्रातः 09ः30 बजे विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुॅचे नोडल अधिकारी श्री मेश्राम ने विद्यालय की बाल सभा को देखा तत्पश्चात उन्होंने दोनो विद्यालयों के विभिन्न कक्ष-कक्षों एवं परिसर का भ्रमण किया। विद्यालय के रंग-रोगन, साफ-सफाई तथा परिसर में विकसित किये गये बागीचे को देखकर श्री मेश्राम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ के प्रयासों को सराहा। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए नोडल अधिकारी ने कक्षा 03 के छात्र सहबान से पोएम सुनी। छात्र द्वारा क्लैप, क्लैप, क्लैप योर हैण्ड सुना देने पर नोडल अधिकारी काफी प्रसन्न दिखे। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निःशुल्क जूता-मोज़ा, ड्रेस, बैग वितरण कार्य तथा मिड-डे-मील के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ को परिसर में किचेन गार्डेन डेवलप करने का भी सुझाव दिया। विद्यालय की व्यवस्थाओं से अत्यन्त प्रसन्न दिखे नोडल अधिकारी श्री मेश्राम ने विद्यालय स्टाफ से हाथ मिलाकर विदा ली और इसी प्रकार पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री संतोषी राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, पोषण विशेषज्ञ डा. पीयूष, एडीएसटीओ दुर्गेश सहित अन्य अधिकारी, प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय का शिक्षण स्टाफ सुश्री शहाना बेगम, राजेश कुमार पाण्डेय,ऋतु त्रिपाठी, स्वाति सिंह, वर्तिका मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, हीरा लाल व सरोज कुमारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। यादवपुर विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम चेतरा में आयोजित वीएचएनडी दिवस का निरीक्षण करते हुए पाया कि यहाॅ पर मानक के अनुरूप 31 प्रकार के उपकरण व लाजेस्टिक उपलब्ध पाये गये। यहाॅ पर नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय व आॅगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। ग्राम चेतरा के निरीक्षण के उपरान्त नोडल अधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत उच्चीकृत किये गये ग्राम सिसई हैदर में आॅगनबाड़ी केन्द्र भवन तथा चाईपुरवा विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया। सिसई हैदर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने चम्पा व सहजन का पौध रोपण किया तथा 03 महिलाओं की गोद भराई भी की। चाईपुरवा विद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी ने कक्षा 01 व 03 के बच्चों की कापियों का अवलोकन किया तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी भी प्राप्त की।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *