बहराइच 22 दिसम्बर। बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच जनपदों की संयुक्त जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन बहराइच में होगा। इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना अन्तर्गत 26 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में 03 जनपदों की संयुक्त प्रदर्शनी आयोजित होगी। जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, टेक्नोलाजी भवन नई दिल्ली द्वारा सम्बन्धित जिलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन किये गये माॅडलों में से चयनित माॅडलों के साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की है कि प्रतिभागी छात्रों को फाटोयुक्त पहचान पत्र के साथ प्रदर्शनी में सम्मिलित होने के लिए भेजेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






