बहराइच 22 दिसम्बर। नगर निकाय अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा के लिए बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण कर साफ-सफाई, कूड़ा उठान, नाला-नालियों की सफाई इत्यादि का निरीक्षण कर तत्काल अपेक्षित कार्यवाही करते हुए यथा स्थिति से उन्हें भी अवगत कराते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर क्षेत्र में कहीं पर डम्प कूड़ा नहीं दिखना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्यवाही की जायेगी। निकायवार स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान नगर पालिका परिषद नानपारा की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ईओ नानपारा को नोटिस जारी करने के साथ-साथ स्थिति से शासन को अवगत कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि निकाय अन्तर्गत कराये गये कार्यो का सत्यापन करा लें। बैठक के दौरान राज्य वित्त आयोग, चैदहवाॅ वित्त आयोग, अमृत योजना, कान्हा पशु आश्रय, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) व अन्य योजनाओं अन्तर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा की गयी। सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अविलम्ब भूमि का चयन कर स्वामित्व के सम्बन्ध में कार्यवाही पूर्ण करते हुए कूड़ा डम्प करने की कार्यवाही प्रारम्भ करायें। फेरी नीति पर चर्चा के दौरान अधि.अधिकारियों को निर्देश दिया गया स्थलों का चयन कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया जिला नगरीय अभिकरण अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद के प्रदर्शन एवं बिक्री के वेबसाइट तैयार की जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, नानपारा के अशोक कुमार तिवारी व रिसिया के शेलेन्द्र मिश्रा, जरवल के संतोष कुमार चैधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






