बहराइच 21 दिसम्बर। अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आमजन को शीतलहरी एवं ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिए नगर स्थित रेलवे स्टेशन, रोडवेज़ बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल महिला गेट तथा चाॅदपुरा रिक्शा स्टैण्ड के निकट अलाव जलवाये गये हैं। इसी प्रकार अधि.अधि. नगर पालिका परिषद नानपारा ने बताया कि बहराइच बस स्टाप पेट्रोल पम्प के सामने, स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन कैम्पस में, गोयल तिराहा, इमामगंज चैराहा, राकेश टाकीज़ चैराहा, राढ़नटोला मन्दिर के सामने, सीएससी चिकित्सालय परिसर में, मोअे चाय वाले के सामने, कतर्निया तिराहा व राजा फाटक के निकट अलाव जलवाये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






