बहराइच 21 दिसम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से संचालित छात्रवृत्ति योजना (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स) में आनलाइन आवेदनों के अग्रसारण की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 है। परन्तु अभी भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा लाॅग-इन से अग्रसारित किये गये आवेदन-पत्रों की हार्डकापी उनके कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी है जिससे अग्रसारण का कार्य प्रभावित हो रहा है। डीएमओ श्री मिश्रा ने जनपद के सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं/मदरसों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि उनकी लाॅग-इन आईडी से अग्रसारित समस्त पात्र छात्र/छात्राओं की सत्यापित हाॅर्डकापी प्रत्येक दशा में अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 को अपरान्ह 02ः00 बजे तक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र को समय से अग्रसारित किया जा सके। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2018 के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर किसी भी प्रकार विचार किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिए शिक्षण संस्थाएं स्वयं उत्तरदायी होंगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक उनके कार्यालय में हार्डकापी उपलब्ध न कराये जाने तथा किसी अपात्र छात्र-छात्रा का आवेदन-पत्र अग्रसारित करने की दशा में सम्बन्धित शिक्षण संस्था उत्तरदायी होंगी। इसके लिए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






