झांसी में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गांव में सड़क बनने को लेकर गांव के ही दबंगों से विवाद हुआ था। थाना टहरौली ग्राम बघेरा में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। कुछ दबंगों का मिट्टी डालने को लेकर ठेकेदार से विवाद हो गया। जिसके चलते ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार, जालौन के मोहल्ला चुरखीबाल निवासी विष्णु द्विवेदी पुत्र राजेश (30) गुरुवार की देर शाम थाना टहरोली क्षेत्र के ग्राम बघेरा में सड़क पर मिटटी डलवा रहा था। तभी गांव के ही कुछ लोगों से मिट्टी डालने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते उक्त लोगों द्वारा ठेकेदार के ऊपर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






