मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ आगरा के ताजमहल का दीदार किया. वे लगभग एक घंटे तक ताज में रहे. उन्होंने ताजमहल को विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत बताया. इस दौरान उन्होंने ताज के साये में अपनी पत्नी के साथ सेल्फी भी ली. मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और उनकी पत्नी ने ताज महल में सेंट्रल टैंक पर स्थित डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाए. संगमरमरी ताज की खूबसूरती देख मोहम्मद सोलिह मंत्रमुग्ध नजर आए.बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर हैं. आज सुबह तकरीबन 11 बजे मालदीव के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय और और डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने उनका स्वागत किया.खेरिया हवाई अड्डे से राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह पत्नी के साथ सीधे ताजमहल पहुंचे. रॉयल गेट से ताज की झलक पाते ही वो खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने मोबाइल से पत्नी के साथ सेल्फी ली. इस दौरान एएसआई के अफसरों से ताजमहल के बारे में जानकारी दी. करीब एक घंटा ताजमहल में बीतने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






