सीएम सिटी गोरखपुर में क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगा पाने में पुलिस की नाकामी उजागर हुई है. दरअसल इन दिनों चोरी की वारदात में इजाफा हआ है. हैरानी की बात ये है कि शातिर चोरों पर पुलिस नकेल नहीं कस पा रही है. दिलचस्प बात ये है कि पुलिस की नाकामी को देखते हुये ग्रामीण खुद ही रात में जगकर पहरा देने को मजबूर हैं.झगहां थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से तंग आकर ग्रामीण खुद ही पहरेदारी करने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि झगहां थाना क्षेत्र के राघोपट्टी, ब्रह्मपुर, नई बाजार समेत आधा दर्जन गांवों में चोरों ने आतंक मचा रखा है. आये दिन चोरी की वारदात से तंग आकर ग्रामीणों ने खुद ही घरों और गांव की सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है. हाथ में लाठी-डंडों और टार्च लेकर ग्रामीण जागते रहो की आवाज दे रहे हैं. इस दौरान ग्रामीण पूरी मुस्तैदी के साथ गांव में संदिग्ध नजर आने वालों हर एक व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं
जानकारी के मुताबिक एक महीने में चोरी की दर्जनों वारदात को लेकर आक्रोशित ग्रामीण रात में पहरेदारी कर रहे है. गंभीर बात ये है कि सीएम सिटी की काबिल पुलिस पर से ग्रामीणों का भरोसा उठ चुका है. जिसकी वजह से ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले लिया है. ऐसे में पीड़ित अरविंद त्रिपाठी ने बताया पुलिस चोरों को पकड़ने में फिसड्डी साबित हो रही है. इसलिए हम गांव वालों ने खुद पहरेदारी करने का निर्णय लेना पड़ा. इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






