उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक गांव में अज्ञात बदमाशों ने एसएसबी के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक, मोबाइल और नकदी भी लूट ले गए। घटना सोमवार देर रात की है। जवान की हत्या की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को लेकर थाने लेकर आई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करंडा थाना क्षेत्र के गल्लाहपुरा मटरिया धरम्मपुरा निवासी एसएसबी के जवान राम निषाद (30) की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई। वह उत्तराखंड में तैनात थे। छुट्टी पर घर आए हुए थे। जानकारी के मुताबिक, बीती रात गंगा उस पार से धान की कटाई के बाद वह बाइक से वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोक कर गोली मार दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इधर, मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






