यूपी के कानपुर में मंगलवार को सिंहपुर के पास एक सड़क हादसा हुआ। यहां डीसीएम और मारुति वैन की भिड़ंत हो गयी। हादसे में वैन सवार सात शिक्षक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक कानपुर के रहने वाले हैं। साथ ही उन्नाव जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाते हैं। घायलों के नाम राहुल प्रा वि झब्बा खेड़ा, अविनाश उ. प्रा. वि. गौरिया कलां, प्रशान्त प्रा. वि. शादीपुर, कृष्ण कुमार उ. प्रा. पिड़ना, रामचन्द्र प्रा. वि. गौरिया कलां, पंकज प्रा. वि. मुन्ना खेड़ा 7, विनोद उ. प्रा. वि. ढोलौवा के हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






