अलीगढ़ में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला स्कूटी से अपनी 8 साल की बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई और महिला घायल हो गई। मामला खैर रोड बाईपास, बन्नादेवी थाना इलाके का है। एक महिला अपनी बेटी को स्कूटी से छोड़ने जा रही थी, इस दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला जख्मी हो गई है। इस पर गुस्साई भीड़ ने बाईपास पर जाम लगा दिया, स्थानीय लोगों ने आरोपी कार सहित कई वाहनों में की जमकर तोड़फोड़ की। लोगों की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने पुलिस की मोबाइल लैपर्ड बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस बवाल की सूचना पर एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






