मेरठ। जनपद के पुलिस अफसरों के साथ बदसलूकी को लेकर चर्चित बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा अबकी बार इंस्पेक्टर सदर को धमकाने की वीडियो को लेकर कटघरे में है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बीजेपी नेता इंस्पेक्टर को हिंदुओं का ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं और मुकदमा खत्म कराने की पैरवी करते दिखाई दे रहे हैं. मेरठ पुलिस इस मामले में अबकी बार भी बैकफुट पर है.रोडवेज बस स्टैंड पर 3 दिन पहले एक बस ने मासूम बच्चे को कुचल दिया था. हादसे में उसकी मां का एक हाथ भी जख्मी हो गया. इस हादसे पर जमकर बवाल भी हुआ और नाराज लोगों ने बस में तोड़फोड़ और हंगामा भी किया था. पुलिस ने इस मामले में अराजकता फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है. बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा इसी मामले में उपद्रवियों की पैरोकारी करने सदर बाजार थाना पहुंचे थे.थाना पहुंचे बीजेपी नेता को जब इंस्पेक्टर सदर बाजार नहीं मिले तो उन्होंने फोन पर ही उन्हें धमकाया. इंस्पेक्टर जब थाने पहुंचे तो कमल दत्त शर्मा ने उनसे कहा- इंस्पेक्टर साहब हिंदुओं का भी ध्यान रख लो. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में कमलदत्त शर्मा पहले खड़े होकर इंस्पेक्टर को धमकाने के अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता के रसूखों के सामने झुके हुए इंस्पेक्टर उन्हें बैठने के लिए आमंत्रित करते हैं. दोनों जब आमने-सामने कुर्सियों पर बैठ जाते हैं तब भी बीजेपी नेता इंस्पेक्टर को धमकाते रहते हैं.वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि बीजेपी नेता इंस्पेक्टर को यह भी कह रहे हैं कि अगर उन्हें बार-बार थाने आने को मजबूर किया गया तो ठीक नहीं होगा. बीजेपी नेता इंस्पेक्टर को खरी-खोटी सुनाते हैं और इंस्पेक्टर की दलीलें इस दौरान दबकर रह जाती हैं. इंस्पेक्टर चुपचाप बीजेपी नेता की बातें सुनते रहते हैं और बाद में नेता उन्हें मुकदमा वापस लेने का आश्वासन भी देते हैं.कमलदत्त शर्मा का इस तरह का वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो मेरठ के पूर्व एसपी सिटी मानसिंह चौहान के साथ उनके ऑफिस में ही अभद्रता करते नजर आ रहे थे. मगर हैरत की बात यह है कि पुलिस ने इन दोनों मामलों में कोई कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं की.कल हुई घटना के बारे में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए उनको इस घटना की जानकारी मिली है. एक वीडियो भी देखा गया है. फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच करा रही है. घटना का संज्ञान ले लिया गया है जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे कार्रवाई होगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






