फिरोजाबाद जिले में पहले ही दिन कोहरे ने कहर बरपाया है। अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए हैं। थाना नसीरपुर क्षेत्र में जहां ट्रक से रोडवेज बस टकराई गई। वहीं जसराना क्षेत्र में बस और ट्रक के बीछ में मैक्स गाड़ी आ गई। नसीरपुर क्षेत्र में बलिया डिपो की रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई है। रोडवेज बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से दिल्ली जा रही थी। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। गुरुवार सुबह घने कोहरे की वजह से बस एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। टक्कर होते ही बस में चीखपुकार मच गई। टक्कर इतना भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। इनमें दो लोग बलिया के और दो लोग दिल्ली के हैं। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में हृदयानंद पुत्र चंद्रदेव यादव मनिकापुर बलिया (बस चालक), परिचालक अमरनाथ पुत्र रामबली यादव निवासी बलिया, यात्री बबलू पुत्र सैफउद्दीन, सोनी पत्नी बबलू निवासी सीलमपुर पुरानी दिल्ली निवासी हैं। दूसरा हादसा थाना जसराना क्षेत्र के नगला इमलिया रोड पर हुआ। यहां मैक्स गाड़ी सामने से आ रही प्राइवेट बस से टकराई गई, तभी पीछे से आ रहा ट्रक भी मैक्स से भिड़ गया। मैक्स में आगे बैठे तीन लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। घायलों को जसराना के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है। तीनों घायल मुजफ्फरनगर के कंबल वाली गली निवासी 50 वर्षीय सलीम अहमद पुत्र रफीक अहमद, 30 वर्षीय आस मोहम्मद पुत्र मंजूर, मुजफ्फरनगर के नजीमाबाद निवासी 40 वर्षीय अजीम पुत्र नईम हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






