मऊ। जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासिनी किशोरी की हत्या मां और बेटे ने मिलकर की थी। किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही 10 वीं कक्षा के एक छात्र के साथ था। परिवार वाले उसे ऐसा करने से मना करते थे। इसके बाद उसके शव को बाइक पर लादकर तीन किलोमीटर दूर कुण्डा शरीफपुर के पास सूखी नहर में फेंक आए थे। बगल के गांव के चौकीदार ने उन्हें शव ले जाते देखा था। मंगलवार को चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां बेटे के विरुद्ध ऑनर किलिंग का मुकदमा दर्ज किया। किशोरी निकट के बापू इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा थी। गत आठ दिसंबर को किशोरी अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसे ऐसा करते उसकी मां ने देख लिया। मां ने मोबाइल छीन उसे फटकार लगाई थी। अगले दिन तीन किलोमीटर दूर नहर में एक किशोरी की लाश देखी गई। इसकी शिनाख्त आदमपुर गांव निवासिनी के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक छात्र से था। इससे उसकी मां और भाई नाराज थे। पुलिस का अनुमान है कि इससे नाराज उसकी मां और भाई ने ही उसे मार डाला। उधर मां और भाई का कहना है कि मोबाइल से बात करते पकड़े जाने पर जब बेटी को डांटा गया तो उसने नाराज होकर उसने जहर पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से वह डर गई और उसकी लाश को बेटे की बाइक पर लादकर नहर में फेंक आई थी। जो नौ दिसंबर को चचाईपार को जाने वाले नहर में मिली। पुलिस ने कटघरा महलू के चौकीदार सुरेंद्र यादव की तहरीर पर मृतका की मां और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इस बाबत एएसपी एसके श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






