बहराइच 11 दिसम्बर। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पुलिस प्रवर्तन दल के सहयोग से विभाग के बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अधि.अभि. विद्युत ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि तत्काल विद्युत बकाया जमा कराने की कार्यवाही करें। अन्यथा की सिथति में विद्युत संयोजन काटते हुए विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी सचेत किया है कि यदि कोई उपभोक्ता कटे हुए कनेक्शन को बिना राजस्व जमा किये चालू कर लेगा तो विद्युत अधिनियम-2003 की धारा-138 बी के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






