आजमगढ़। सात दिसंबर की रात को बाइक सवार तीन युवक कक्षा नौ की छात्रा को गांव से अगवा कर किसी सुनसान स्थान पर ले गए। बदमाश छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। रविवार की भोर में उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह से घर पहुंची छात्रा ने परिवारवालों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी कक्षा नौ में पढ़ती है। पीड़िता के मुताबिक वह सात दिसंबर की रात को पिड़िया बहवाने के लिए अपनी सहेली के घर गई हुई थी। जहां रात में किसी कार्य से वह सड़क की ओर गई। जहां जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी मुलायम यादव अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खड़ा था। यह तीनों किशोरी का मुंह दबाकर जबरन अपनी बाइक पर बैठा ले गए। एक सुनसान स्थान पर उसे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इधर किशोरी के लापता होने पर उसके परिवार के लोग खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुटे ही थे कि रविवार की भोर में तीनों युवक किशोरी को उसके घर से थोड़े दूर पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह से वह घर पहुंचकर परिवार के लोगों को घटनाक्रम की जानकारी दी। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजवा दिया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






