बहराइच। जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी मोतीपुर ने चार और उपजिलाधिकारी नानपारा ने एक कोटेदार के खिलाफ धारा 3/7 के तहत खाद्यान घोटाले की एफ आई आर दर्ज कराई है पांचो कोटेदारो की दुकानों को निलंबित भी कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी मोतीपुर के पी भारती ने बताया कि ब्लॉक मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत लौकाही के उचित दर बिक्रेता हसन खान, ग्राम पंचायत पौंडा के उचित दर बिक्रेता कमालुद्दीन, ग्राम पंचायत गौड़रिया के उचित दर बिक्रेता हसन रजा और ग्राम पंचायत कलुवाडीहा के उचित दर बिक्रेता उमेश कुमार के विरुद्ध शिकायती पत्र मिलने पर सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार से कोटेदारो की जांच कराई गई। सभी कोटेदारो के खिलाफ सबूत मिलने पर कोटेदारो का कोटा निलंबित कर दिया गया और जिलाधिकारी के अनुमोदन आदेश पर सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने थाना मोतीपुर में कोटेदारो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इसी प्रकार की शिकायत तहसील नानपारा के ब्लॉक शिवपुर की ग्राम पंचायत पठारकला के राशनकार्ड धारको ने उपजिलाधिकारी नानपारा सिद्धार्थ यादव से की थी जिसपर उपजिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार से कोटे की जांच कराकर कोटेदार कमलेश कुमार का कोटा निलंवित कर दिया और जिलाधिकारी के आदेश पर कोटेदार के विरुद्ध थाना खैरीघाट में एफ आई आर दर्ज करा दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






