अब 50 रुपये में पूरा ताजमहल नहीं देख सकेंगे। शाहजहां और मुमताज की कब्र वाले मुख्य गुंबद के लिए सभी पर्यटकों को 200 रुपये का अतिरिक्त प्रवेश शुल्क देना पड़ेगा। 10 दिसंबर यानी सोमवार से टिकट की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। नीरी की सिफारिश पर ताजमहल में भीड़ प्रबंधन के लिए एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने एस्टेप टिकटिंग व्यवस्था लागू की है। सोमवार से पूरा ताजमहल देखने के लिए देसी पर्यटकों को 250 और विदेशी पयर्टकों को 1300 चुकानें पड़ेंगे। विदेशी और भारतीय के साथ सार्क पर्यटकों को भी शाहजहां-मुमताज की कब्रें देखने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। मौजूदा 50 रुपये का टिकट चमेली फर्श से ऊपर वाले मार्बल प्लेटफॉर्म तक ही उपयोग किया जा सकेगा। नई व्यवस्था से पर्यटक सीढ़ियों से प्लेटफॉर्म पर जाकर चारों ओर और यमुना किनारा की ओर भी घूम सकेंगे, लेकिन अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। गुंबद के अंदर जाने के लिए गेट पर ही कैनोपी लगाई जाएगी, जहां अतिरिक्त टिकट की जांच होगी। जो देसी पर्यटक कब्र नहीं देखना चाहते हैं, वो 50 रुपये में ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। वहीं विदेशी पर्यटकों को भी 1100 रुपए चुकाने होंगे। ताजमहल की टिकट विंडो पर नई टिकट की व्यवस्थाएं शुरू हो गई हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






