यूपी के मिर्जापुर में पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पेड़ा देवी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पेड़ा देवी की छोटी बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पांच दिसंबर की रात प्रेम में बाधा बन रही अपनी सास की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने छोटी बहू की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल चापड़ को बरामद कर लिया। दोनों के विरुद्घ हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। पांच दिसंबर की रात चील्ह थाना क्षेत्र के दलापट्टी गांव निवासिनी पेड़ा देवी (65) पत्नी भगवंता निषाद की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सुबह घटना की जानकारी होने पर मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्घ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पेड़ा देवी हत्याकांड में शामिल आरोपी कहीं भागने के लिए चील्ह तिराहे के पास खड़े हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक पेड़ा देवी की छोटी बहू शीला देवी पत्नी नीरे व दूसरा उसका प्रेमी दिनेश यादव निवासी चील्ह शामिल हैं। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उसका शीला से कई सालों से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी उसकी सास पेड़ा को हो गई। वह दोनों को मिलने जुलने से मना कर रही थी। घरवालों को बताने की चेतावनी भी दे रही थी। इसके चलते उसे रास्ते से हटाने के लिए पांच दिसंबर की रात उसकी हत्या की योजना बनाई। देर रात शीला ने फोन कर दिनेश को बुलाया। इसके बाद पेड़ा देवी के दरवाजे को खटखटाकर खुलाया। दरवाजा खोलते ही दोनों कमरे में घुस गए और चारपाई पर पेड़ा को गिराकर तकिए से उसका मुंह दबाते हुए चापड़ से गला रेत दिया। कुछ देर बाद जब उसकी मौत हो गई तो उसको कमरे से बाहर निकालकर दीवार से सटाकर बैठा दिया। घटना के बाद शीला अपने कमरे में चली गई और दिनेश चापड़ को ईंट के ढेर में छिपाकर भाग गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






