बहराइच 08 दिसम्बर। सरकारी कार्यालयों में समयशीलता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ-साथ जिन अधिकारियों के नेम प्लेट नहीं पाये गये उन्हें निर्देश दिया गया है कि तत्काल नेम प्लेट लगवायी जाय। जिला विकास कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला लेखा प्रबन्धक अनिल त्रिपाठी, नीर निर्मल परियोजना के प्र. जिला कोआर्डिनेटर अनिल अवस्थी, कम्प्यूटर आपरेटर शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व विपिन कुमार श्रीवास्तव, सामु. विकास एवं सम्प्रेषण सलाहकार मो. शफी, वरि.सहा. अजय सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान चतुर्थ श्रेणी सनी व दै. मानदेय भोगी भरत लाल अनुपस्थित पाये गये। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में गन्दगी पाये जाने पर सीडीओ ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए तत्काल समुचित सफाई कराये जाने का निर्देश देते हुए चेतावनी भी दी कि भविष्य में पुनः गन्दगी पाये पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कनि.लि. मसऊद सिद्दीकी, अपर सांख्यिकी अधिकारी बहराइच कौशलेष कुमार शुक्ल, मोहम्मद रियाज़ुद्दीन व रमेश ओझा, सहायक निबन्धक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक मोहम्मद तौहीद खाॅ, पीसीओ प्रबन्धक सुजीत कुमार, जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रबन्धक श्रीमती सुनीता यादव, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कनि.लि. सुश्री सैय्यदा खातून, संख्या सहायक राम सूरत सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने कक्ष में उपस्थित नहीं पाये गये। साथ ही वरि.सहा. फिरोज़ ईसा सिद्दीकी, कनि.सहा. सादिका बेगम, तस्लीम व सौरभ कुमार तिवारी अनुपस्थित पाये गये। श्री तिवारी के बारे में बताया गया कि भ्रमण पर गये हैं परन्तु कार्यालय में भ्रमण पंजिका नहीं पायी गयी। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधान सहायक देवव्रत सिंह, कनि.सहा. राकेश कुमार यादव व लेखाकार सुरजीत सिंह अनुपस्थित पाये गये। श्री यादव के बारे में बताया गया कि भ्रमण पर है। भ्रमण पजिका के अवलोकन करने पर वापसी के बारे में कोई उल्लेख नहीं पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ए.डी.एम.एम. द्वारा 03 दिन पूर्व योगदान कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है जिसकी जानकारी सीडीओ को नहीं दी गयी और न ही व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रयास किया गया। इस सम्बन्ध में डीपीआरओ को स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अपर सांख्यिकीय अधिकारी नागेन्द्र मणि 01 माह पूर्व से विभाग में तैनात है परन्तु उनके द्वारा अभी तक सीडीओ से भेंट नहीं की गयी है और न ही डीपीओ द्वारा ही जानकारी दी गयी है। इस सम्बन्ध डीपीओ को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये गये। एनआरएलएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि पुरूष व महिला शौचालयों का अंकन करा दें। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारी का कक्ष बन्द पाया गया। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। डूडा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पीओ डूडा व मिशन प्रबन्धक ज्योति तिवारी अनुपस्थित पायी गयीं। सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






