वाराणसी के दालमंडी के व्यापारी सैयद शारिक हसन की हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश शेख सलीम फाटक निवासी शाहनवाज उर्फ भंटू को मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने बुधवार की देर शाम फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार किया। भंटू के पास से. 32 बोर की देसी पिस्टल, पांच कारतूस और बाइक बरामद की गई है। भंटू से देर रात तक उसके अन्य अपराधी साथियों के बारे में कैंट थाने में जानकारी जुटाई जा रही थी। उस पर चौक और लक्सा थाने में लूट, रंगदारी सहित अन्य आरोपों में सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दो दिसंबर की रात चेतगंज थाना अंतर्गत शेख सलीम फाटक क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी शारिक को गोली मार कर हत्या का प्रयास किया गया था। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि भंटू ने शारिक को गोली मारी थी। शारिक के बड़े भाई गुड्डन ने भंटू के खिलाफ चेतगंज थाने में हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। भंटू की तलाश में चेतगंज पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच लगी हुई थी। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर की मदद से भंटू के फुलवरिया क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचे। बाइक सवार भंटू पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर भागना चाहा लेकिन गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए भंटू को कैंट पुलिस को सुपुर्द किया गया है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में भंटू ने बताया कि वो दालमंडी के व्यापारियों से हफ्ता और महीना वसूलता है। दालमंडी क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने के लिए उसके और इनामी बदमाश अमन के बीच तनातनी अरसे से जारी है। भंटू ने बताया कि दो दिसंबर की रात शेख सलीम फाटक क्षेत्र में वो मौजूद था, इसी दौरान अमन अपने साथियों के साथ आता दिखा। अमन ने उसे देख पिस्टल निकाली, इससे पहले ही उसने फायरिंग कर दी। दुर्भाग्यवश गोली मौके से गुजर रहे शारिक को जा लगी। शारिक से उसकी कोई रंजिश नहीं थी। शारिक को गोली लगते ही वो और अमन मौके से भाग निकले। मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलने पर वो अपने करीबियों के यहां छुप कर रहा था। फुलवरिया की ओर से आ रहा था इसी बीच मुखबिरी पर पकड़ा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






