बहराइच 05 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ एवं जिला मिशन प्रबन्धन इकाई बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में जिला ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित 09 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक मिहींपुरवा एवं फखरपुर के चयनित आईसीआरपी (एसएम/बीके) को 22 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2018 तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र का शुभारम्भ उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। 09 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों से आये हुए डीआरपी, एसआरपी एवं जिला प्रबन्धन इकाई बहराइच से बीआरपी को जिला ग्राम्य विकास संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द वरिष्ठ द्वारा फिल्प चार्ट के माध्यम से गरीबी की पहचान तथा बचत करने की प्रकिया के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सातवें व आठवें दिवस को प्रशिक्षणार्थियों को ब्लाक फखरपुर की तीन ग्राम पंचायतों मलूकपुर, मूसेपट्टी, अख्तियारपुर का अध्ययन भ्रमण कराया गया। विभिन्न जनपदों से आये हुए मास्टर ट्रेनर्स को ट्रांजेक्ट वाक व सामाजिक मानचित्र के द्वारा गांव के भ्रमण के साथ ही साथ समूह का गठन भी कराया गया। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा, डीआरपी संजय सिंह, मीना, आशा किरन चैधरी, बीआरपी कु. सुषमा जायसवाल व श्रीमती सपना उपाध्याय तथा समस्त स्टाफ द्वारा फीड बैक फार्म एवं प्रमाण पत्र, बैग, नियत यात्रा भत्ता, प्रतिभागियों को देकर सत्र का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण एवं लाभप्रद बताया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






