बहराइच 05 दिसम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अन्तर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 07 दिसम्बर 2018 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में प्रातः 10ः00 बजे से किया गया है। इस प्रदर्शनी में माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्ष 09 से 12 के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 04 छात्र/छात्रा और 01 शिक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






